logo

ROJGAR BHARAT

रोजगार भारत

Post Title:

Bihar Krishi Input Anudan Yojna Online Form 2020

Post Update: 02/12/2020
Short Information : अत्याधिक वर्षापात के कारण आई बाढ़ से हुई फसल क्षति वाले 17 जिलों के प्रतिवेदित 206 प्रखंडों के प्रभावित किसान भाई-बहनों के लिए कृषि इनपुट अनुदान हेतु आवेदन की सुविधा। https://dbtagriculture.bihar.gov.in/

कृषि विभाग, बिहार सरकार

Bihar Krishi Input Anudan Yojna

कृषि इनपुट अनुदान योजना

Application Fee

  • There Is No Any Application Fee Required.

Important Dates

  • Application Start : 02-12-2020
  • Last Date : 17-12-2020

Time

  • प्रिय किसान, कृषि इनपुट आवेदन सुबह 9 बजे से 6 बजे तक होगी| आदेशानुसार,कृषि विभाग!!
खरीफ 2020 में हुई अत्याधिक वर्षापात के कारण आई बाढ़ से हुई फसल क्षति वाले 17 जिलों के प्रतिवेदित 206 प्रखंडों के प्रभावित किसान भाई-बहनों के लिए कृषि इनपुट अनुदान हेतु आवेदन की सुविधा।
  • 17 जिलों के प्रतिवेदित 206 प्रभावित प्रखंडों के 3251 पंचायतों के किसान भाइयों एवं बहनों को कृषि इनपुट अनुदान योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए कृषि इनपुट अनुदान दिया जा रहा है| वैसे किसान, जिनका खरीफ फसल का नुकसान हुआ है, वे ऑनलाईन आवेदन कर इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
  • अत्याधिक वर्षापात से हुई फसल क्षति के लिए निम्नांकित दर से कृषि इनपुट अनुदान देय होगा :-
    • वर्षाश्रित (असिंचित) फसल क्षेत्र के लिए 6,800 रूपये प्रति हेक्टेयर |
    • सिंचित क्षेत्र के लिए 13,500 रूपये प्रति हेक्टेयर ।
    • शाश्वत फसल के लिए 18,000 रूपये प्रति हेक्टेयर।
  • यह अनुदान प्रति किसान अधिकत्तम दो हेक्टेयर के लिए ही देय होगा, किसान को इस योजना के अन्तर्गत फसल क्षेत्र के लिए न्यूनत्तम 1,000 रूपये अनुदान देय है।
3251 प्रतिवेदित पंचायतों वाले 206 प्रभावित प्रखंडों से संबंधित 17 जिलों की सूची :
  • 1. मधेपुरा 2. पू० चम्पारण 3. भागलपुर 4. खगड़िया 5. मधुबनी 6. सहरसा 7. मुजफ्फरपुर 8. समस्तीपुर 9. बेगूसराय 10. शिवहर 11. प० चम्पारण 12. सिवान 13. सारण 14. दरभंगा 15. वैशाली 16. सीतामढ़ी 17. गोपालगंज

How to Apply(आवेदन कैसे करे)

  • कृषि विभाग, बिहार सरकार के वेबसाइट http://krishi.bih.nic.in/ पर दिए गए लिंक DBT In Agriculture पर या https://dbtagriculture.bihar.gov.in/ पर आवेदन करने के लिए 13 अंकों की पंजीकरण संख्या का उपयोग कर इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। प्रखंडों एवं पंचायतों की सूची डी०बी०टी पोर्टल पर उपलब्ध है।

Document (जरूरी दस्तावेज)

  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • कृषि भूमि के कागजात
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक पासबुक

Kishan Call Center :-

  • Toll Free :-   18001801551

Bihar Krishi Input Anudan Yojna 2020

Bihar Krishi Input Anudan Yojna 2020
 
 

USE IMPORTANT LINKS

Apply Online

Registration  *||*  Login

Download Notification

Click Here

Official Website

Click Here

 For Feedback any Query - rojgarbharatinfo@gmail.com