logo

ROJGAR BHARAT

रोजगार भारत

    

Name of Post:

New Ration Card Online Application Form Apply

Post Update: 05 February 2022 | 09:40 AM
Short Information : Food and Consumer Protection Department, Government of Bihar has Recently Issue to New Ration Card Apply Online Application Form http://epds.bihar.gov.in/.

खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग

ऑनलाइन आवेदन बिहार राशन कार्ड

Application Fee

  • OBC/EWS : Rs. 0/-
  • SC/ST : Rs. 0/-
  • PH Candidates : Rs. 0/-

Important Dates

  • Application Start : Start
  • Last Date : N/A

Payment Mode

  • No Fee Mode Pay.

चार प्रकार के राशन कार्ड

  • 1: BPL राशन कार्ड .ये राशन कार्ड उन लोगो को दिया जाता है जो गरीबी रेखा के नीचे आते है |
  • 2 : APL राशन कार्ड .APL राशन उन लोगो को दिया जाता है जो गरीबी रेखा के ऊपर आते है
  • 3 : अन्तोदय अन्न योजना (AAY Card). इस योजना के तहत आने वाले व्यक्ति को पीले रंग का राशन कार्ड दिया जाता है और ये राशन कार्ड केवल उन्हें दिया जाता है जो बहुत ही गरीब होते है |
  • 4 : अन्नपूर्ण राशन कार्ड . ये राशन कार्ड केवल उन लोगो को दिए जाते है जो वृद्ध हो चुके है और वृद्धा पेंशन लेते है |

राशन कार्ड का लाभ

  • 1) राशन कार्ड का उपयोग पहचान पत्र के रूप में विभिन्न सरकारी कामों के लिए कर सकते है |.
  • 2) वोटर आईडी बनवाने के लिए और ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए भी राशन कार्ड की जरुरत होती है |.
  • 3) राशन कार्ड के ज़रिये बिहार के लोग सस्ती दरों पर खाद्य प्रदार्थ जैसे गेहू, चावल ,केरोसिन तेल ,चीनी आदि प्राप्त कर सकते है |.
  • 4) जो लोग बिजली कनेक्शन लेना चाहते है वो राशन कार्ड के जरिये ले सकते है |.
  • 5) राशन कार्ड का प्रयोग कई तरह के सरकारी कामों में कर सकते है |.

बिहार राशन कार्ड बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज़ और पात्रता

  • 1) आवेदक बिहार का स्थायी निवासी होना चाहिए
  • 2) आधार कार्ड.
  • 3) आय प्रमाण पत्र.
  • 4) निवास प्रमाण पत्र.
  • 5) पासपोर्ट साइज फोटो.
  • 6) मोबाइल नंबर.

बिहार राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

  • 1)सबसे पहले खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं – epds.bihar.gov.in .
  • 2) अब होमपेज पर "Apply for Online RC” के ऑप्शन पर क्लिक करें |.
  • 3) इसके बाद “To Register Click Here” के ऑप्शन पर क्लिक करें |.
  • 4) अब अपना Applicant Name, Email ID, Mobile Number और Captcha डालने के बाद “Get OTP” के ऑप्शन पर क्लिक करें |.
  • 5) अब आपको OTP डालने के बाद “Validate OTP” के ऑप्शन पर क्लिक करें |.
  • 6) इसके बाद, आपको Aadhar Number, Select District, और Pincode डालने के बाद पासवर्ड बनाये और Register के बटन पर क्लिक करें | .
  • 7) Register बटन पर क्लिक करने के बाद आपको Login ID दिख जायेगा जिसे आप लिख कर रख सकते है | .
  • 8) अब आपको Login के ऑप्शन पर वापस आ जाना है और Login ID और Password की मदद से लॉगिन कर ले | .
  • 9) लॉगिन करने के बाद, आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म खुल जायेगा जहाँ आपको सभी जानकारी बिलकुल अच्छे से भरना है और मांगे गए डॉक्यूमेंट को सबमिट कर दें | .
  • 10) एप्लीकेशन फॉर्म पूरी तरह अच्छे से भरने के बाद, अंत में एप्लीकेशन का प्रिंट आउट जरूर ले कर रख ले .
 
 

USE IMPORTANT LINKS

Apply Online

Registration   *||*  Login

Download Ration Card List

Click Here

Download User Manual

Click Here

Official Website

Click Here

Join Our Telegram Group

Click Here

 For Feedback any Query - rojgarbharatinfo@gmail.com